[ad_1]

अंतर महाविद्यालय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता
– फोटो : संवाद
विस्तार
इंदिरा गांधी खेल परिसर में अंतर महाविद्यालय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेजबान आरकेएमवी की मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या महाविद्यालय ने सर्वाधिक चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीतकर ओवरआल चैंपियन बना। रामपुर कॉलेज दूसरे और एमएलएसएम सुंदरनगर तीसरे स्थान पर रहा। आरकेएमवी की प्रियंका को बेस्ट बॉक्सर का खिताब दिया गया। समापन में शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी राकेश धौटा विशेष अतिथि के रूप में शरीक हुए। प्रतियोगिता में आरकेएमवी की मुक्केबाज मुस्कान ने 63 किलो वर्ग में, अंजना ने 50 किलो में, मुस्कान ने 75 किलो में और प्रियंका ने 52 किलो भार में स्वर्ण पदक जीता। इसी कॉलेज की छात्रा प्रियांशु ने 64 किलो, वंशिता और सुनिधि ने रजत पदक जीता। रामपुर कॉलेज की मुक्केबाज वंदना ने 81 प्लस में, रीतिका ने 48 किलो में स्वर्ण, श्रुति ने 63 किलो में, श्रुति ने 70 किलो में रजत पदक जीता।
बिलासपुर की आर ऊषित ने 64 किलो में स्वर्ण, दिव्यांशी ने 48 किलो में रजत, मंडी की किरण ने 66 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, किन्नौर की दीपिका ने 70 किलो में स्वर्ण पदक, कुल्लू की वैशाली ने 75 किलो में, पल्लवी ने 81 किलो में, चांदनी ने 81 प्लस में रजत पदक, मंडी की एकता ने 81 किलो में स्वर्ण, सुंदरनगर की शिल्पा ने 57 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, ऊना की तमन्ना ने रजत, संजौली कॉलेज की आंचल ने 52 किलो में रजत पदक जीता। एमएलएसएम सुंदरनगर की श्रेया ने स्वर्ण पदक जीता। मुख्य अतिथि ने संबोधन में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियों ने साबित किया कि वे किसी से कम नहीं है। आयोजन समिति के अध्यक्ष और आरकेएमवी के प्राचार्य डाॅ. गोपाल चौहान और सचिव विक्रांत गौतम ने सभी विजेता, उप विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डाॅ. लोकेंद्र ठाकुर, नरेश वर्मा, विवि रवि राम, ओपेंद्र नेगी, मान सिंह, विनोद, अरूण, सचिन सहित कॉलेज के शिक्षकों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
[ad_2]
Source link