‘अखिलेश यादव को सारा सच पता है’: महिला पहलवानों के आरोपों के बीच बोले बृजभूषण, UP-हरियाणा के रेसलर्स पर कहा ये

[ad_1]

few families & the girls who have levelled allegations belonged to the same 'akhada'

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह।
– फोटो : एएनआई

विस्तार

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं जिसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 90 प्रतिशत पहलवान व परिवार डब्ल्यूएफआई पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता पर साजिश करने का आरोप लगाया है।

भाजपा सांसद ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के बारे में कहा कि वहां पर प्रदर्शन करने से न्याय नहीं मिलता है। इसके लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना पड़ता है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अब तक प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में न आने पर सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को बचपन से जानता हूं। यूपी के 80 प्रतिशत पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं और वो सभी मुझे नेताजी कहते हैं।

ये भी पढ़ें – मायावती ने मुसलमानों को मेयर का टिकट देने पर किया ट्वीट, जनता से की अपील

ये भी पढ़ें – कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव समेत कई नेता भाजपा में हुए शामिल, रालोद नेता भी हुए भाजपाई

 

पुनिया ने नाबालिग लड़की को आरोप लगाने के लिए‘मोटिवेट’ किया

भाजपा सांसद ने पहलवान बजरंग पुनिया पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया ने चार महीनों तक आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की की तलाश की। इससे जुड़ा एक आडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर साजिश की बात सामने आ रही है। कहा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने के लिए पुनिया ने नाबालिग लड़की को ‘मोटिवेट’ किया है। पुनिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह हरकत उचित नहीं है। भाजपा सांसद ने कहा कि बजरंग पुनिया को इस काम के लिए लगाया गया कि वह ऐसी लड़की की तलाश करें जो शिकायत कर सके। चार महीने तक पुनिया ने लड़की की तलाश की। उसके बाद सब योजनाबद्ध तरीके से कहानी गढ़ी गई। 

प्रियंका को हुड्डा एंड कंपनी ने गुमराह किया

भाजपा सांसद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका को हुड्डा एंड कंपनी ने गुमराह किया है। प्रियंका गलतफहमी में हैं, सामने चुनाव लड़कर देख लें सारी गफलत दूर हो जाएगी। दोहराते हुए कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस की बड़ी नेत्री हैं प्रियंका वाड्रा। मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि कैसरगंज, गोंडा, श्रावस्ती या आसपास की किसी भी लोकसभा सीट से मेरे सामने चुनाव मैदान में उतर जाएं। परिणाम से हकीकत खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *