अजब-गजब: आए थे पीलिया का इलाज कराने, पथरी बताकर कर दिया ऑपरेशन

[ad_1]

Had come for treatment of jaundice got operation done by telling stones

हंगामा करते लोग।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले में कोतवाली इलाके के ऊंचवा स्थित एक नर्सिंग होम में पीलिया का इलाज कराने आए मरीज का डॉक्टर ने पथरी का ऑपरेशन कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पथरी के ऑपरेशन के बाद गंदगी निकालने के लिए लगी नली से पस आने पर सोमवार को फिर ऑपरेशन कर दिया गया और बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर जबरन बाहर कर दिया गया।

मरीज के नर्सिंग होम के बाहर आते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने पहले मरीज के इलाज को प्राथमिकता बताते हुए परिजनों से तहरीर लेकर मरीज को मेडिकल कॉलेज पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

इसे भी पढ़ें: पत्नी ने पति की हंसिया से गला काटकर की हत्या, दो मई को थी बेटी की शादी

जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी इमातुल्लाह (45) की 25 मार्च को तबीयत खराब हाे गई। वह ऊचवां के एक नर्सिंग होम में गए तो पता चला कि पीलिया है। फिर बताया गया कि उन्हें पथरी और तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। घरवालों ने रुपयों का इंतजाम कर जमा किया और फिर ऑपरेशन कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *