अजब-गजब इश्क: प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी तीन बच्चों की मां, बोली- अब जीना-मरना सब एक साथ

[ad_1]

Mother of three children adamant on living with her lover

सांकेतिक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां नौतनवा थाना क्षेत्र के एक की तीन बच्चों की मां पड़ोस के ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। महिला के पति ने नौतनवां पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर महिला के तलाश में जुटी थी। एक सितंबर को महिला को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। महिला अपने प्रेमी के साथ जिद पर अड़ी है।

जानकारी के मुताबिक नौतनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली तीन बच्चों की मां लगभग दो माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसके पति ने काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला तो वह 29 जुलाई को नौतनवां पुलिस को तहरीर दिया।

इसे भी पढ़ें: मेडिकल परीक्षण के लिए जा रही दुष्कर्म पीड़िता मार्ग दुर्घटना में घायल, सुरक्षा की लगाई गुहार

तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला के तलाश में जुटी थी। एक सितंबर को महिला नौतनवां में अपने प्रेमी के साथ मिली। उसके बाद पुलिस थाने ले गई और उसके पति सूचना दिया लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। उसका कहना है कि जब प्रेमी के साथ जीना-मरना है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि महिला मिल गई है, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने के लिए कह रही है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *