अजब चोरी की गजब कहानी: दिल्ली में लाखों की गाड़ी में आए चोर, चुरा कर ले गए करीब 70 ईंटें

[ad_1]

Thieves who came by car stole about 70 bricks  in Delhi

दिल्ली पुलिस
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने बहादुरगढ़ के बालोर रोड पर एक घर के बाहर रखी करीब 70 ईंट गाड़ी की डिग्गी में भरकर चुरा ले गए। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरों की इस घटना से आसपास के लोग भी हैरान हैं। शहर में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले सेक्टर-6 में एक मकान के बाहर रखे गमलों को रात के समय स्कार्पियो सवार चोर उठाकर ले गए थे। किसी भी घटना में मकान मालिक की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।

बालोर रोड निवासी महिला भतेरी देवी ने बताया कि उन्होंने अपने मकान की छत की चाहरदीवारी करने के लिए कुछ ईंट मंगवाकर घर के बाहर रखी थी। शुक्रवार की सुबह के समय जब वह सोकर उठी तो वहां से ईंट गायब थी। यह देखकर वह भी हैरान रह गईं। उन्होंने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि रात 12 बजकर 58 मिनट पर एक कार आकर रुकी और उसमें युवक उतरा। गाड़ी की डिग्गी खोली और उसमें ईंटें रखकर चला गया। 

महिला का कहना है कि इस घटना से केवल वह ही नहीं, बल्कि आसपास के लोग भी काफी हैरान हैं। लोग समझ नहीं पा रहे कि लाखों की गाड़ी में आने वाले चोर 500-700 रुपये की कुछ ईंटें चोरी कर रहे हैं। महिला ने बताया कि गाड़ी का नंबर भी कमरे में कैद हुआ है। उन्होंने उक्त गाड़ी के नंबर को लेकर कॉलोनी के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। महिला का कहना है कि इस घटना को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। महिला ने बताया कि चोर जिस कार में आए थे वह सफेद रंग की थी और उस पार काली फिल्म चढ़ी हुई थी। 

महिला का कहना है कि आजकल लोग अजब-गजब के कारनामे करने लगे हैं। कुछ समय पहले शहर के सेक्टर-6 में स्थित एक घर के बाहर से स्कार्पियो सवार चोर रात के समय घर के बाहर रखे गमले भी उठा कर ले गए थे। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। दोनों घटनाएं शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनों घटनाओं में से किसी में भी पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *