अतीक के भाई को सताया डर: बरेली से रवानगी के दौरान गाड़ी में बैठा अशरफ बोला- हां, मुझे खतरा है

[ad_1]

पुलिस की गाड़ी में बैठा अशरफ

पुलिस की गाड़ी में बैठा अशरफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को सोमवार सुबह करीब नौ बजे प्रयागराज पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज ले गई। इस दौरान पुलिस ने ऐसा बंदोबस्त किया कि मीडिया से अशरफ का सीधा सामना न हो सका। हालांकि गाड़ी में बैठे अशरफ ने मीडिया से बातचीत में हाथ हिलाकर बस इतना कहा कि उसे खतरा है।

प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ रविवार रात में ही बरेली आ गई थी। सुबह नौ बजे अशरफ को जेल से निकाला गया तो बड़ी संख्या में मीडिया की मौजूदगी थी। प्रयागराज पुलिस ने जेल गेट पर पुलिस वैन इस तरह लगाई कि मीडिया से अशरफ का सामना न हो सके। हालांकि गाड़ी में अशरफ के बैठने के बाद मीडिया ने उससे पूछा कि उसे कोई खतरा तो नहीं है। अशरफ ने अंदर से हाथ हिलाया। 

Budaun News: ककराला के युवक पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक, एटीएस ने मारा छापा

पुलिस वैन के थोड़ा आगे बढ़ने पर पत्रकारों ने फिर यही सवाल दोहराया तो अशरफ ने साफ कहा कि उसे खतरा है। इस दौरान सीओ लाइन, आरआई निरोत्तम सिंह समेत बिथरी थाना पुलिस की गाड़ियां मौजूद थीं। प्रयागराज से भी चार गाड़ियों में पुलिस व एसटीएफ की टीम यहां आई थी। इसके अलावा मीडिया की ओवी वैन समेत करीब दर्जन भर गाड़ियां मौजूद थीं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *