‘अधिक भीड़ होने के कारण हुआ हादसा’, सस्पेंशन ब्रिज हादसे पर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा

[ad_1]

नई दिल्ली:

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक सस्पेंशन ब्रिज रविवार को ढह गया. इस हादसे में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की सूचना है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार और दिवाली की छुट्टियां होने के कारण भीड़ अधिक थी. इसी कारण ये हादसा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अंग्रेजों के समय के इस ‘‘हैंगिंग ब्रिज” पर उस समय कई महिलाएं और बच्चे थे, जब वह टूट गया। इससे लोग नीचे पानी में गिर गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोगों को पुल पर कूदते और उसके बड़े तारों को खींचते हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पुल उस पर ‘लोगों की भारी भीड़’ के कारण टूट कर गिर गया हो। उन्होंने बताया कि पुल गिरने के चलते लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े.

यह भी पढ़ें

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘मैं अपने कार्यालय समय के बाद दोस्तों के साथ नदी के किनारे आया था जब हमने पुल के टूटने की आवाज़ सुनी. हम वहां पहुंचे और लोगों को बचाने के लिए पानी में कूद गए. हमने कुछ बच्चों और महिलाओं को बचाया.” घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने कहा कि दुर्घटना अचानक हुई और हो सकता है कि यह हादसा पुल पर बहुत अधिक लोगों के कारण हुआ हो. दीपावली की छुट्टी और रविवार होने के कारण प्रमुख पर्यटक आकर्षण पुल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई थी.

बताते चलें कि पुल गिरने की घटना के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. नेवी और एयर फोर्स की टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है. आईएनएस वलसुरा को रेस्‍क्‍यू बोट, मरीन कमांडो और तैराकों के साथ मौके के लिए भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें –

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *