अपराजिता: ब्यूटीशियन व सिलाई से अपनी राह तलाश रहीं महिलाएं, नित्या-किरन रहीं अव्वल

[ad_1]

अमर उजाला अपराजिता में सजी-धजी महिलाएं

अमर उजाला अपराजिता में सजी-धजी महिलाएं
– फोटो : रूपेश कुमार

ख़बर सुनें

अमर उजाला अपराजित कार्यक्रम के तहत राधे-राधे वूमेन क्रॉफ्ट इंस्टीट्यूट की ओर से देहली गेट के हीरा नगर चौराहा स्थित सन फ्लावर ब्यूटी पार्लर पर ब्यूटीशियन व सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में नित्या माहौर प्रथम, इशिका द्वितीय व मंतशा तृतीय स्थान पर रहीं। सिलाई प्रतियोगिता में किरन प्रथम, कविता द्वितीय विनीता तृतीय स्थान पर रहीं। गौरव सोशल एंड डवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि ब्यूटी पार्लर सीखने के बाद महिलाएं रोजगारपरक बन अपना खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती हैं।

प्रतिभागी महिलाएं

ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में नेहा कुमारी, मंतेश, मानसी, बबली, सलौनी, पूजा, तान्या, रजनी, कशिश, गीता, तनुजा, चचंल, करिश्मा, ममता, जया, मित्या माहौरकर, किरन माहौरकर, डौली, मीनू, किरन, काजल, विजय, सरिता, वर्षा, विनीता, जैनब, अनम, ईशिका, सालिनी, मीना देवी, निशा, प्रीती आदि एक से बढ़कर एक नजर आ रहीं थीं।

विस्तार

अमर उजाला अपराजित कार्यक्रम के तहत राधे-राधे वूमेन क्रॉफ्ट इंस्टीट्यूट की ओर से देहली गेट के हीरा नगर चौराहा स्थित सन फ्लावर ब्यूटी पार्लर पर ब्यूटीशियन व सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में नित्या माहौर प्रथम, इशिका द्वितीय व मंतशा तृतीय स्थान पर रहीं। सिलाई प्रतियोगिता में किरन प्रथम, कविता द्वितीय विनीता तृतीय स्थान पर रहीं। गौरव सोशल एंड डवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि ब्यूटी पार्लर सीखने के बाद महिलाएं रोजगारपरक बन अपना खुद का ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती हैं।

प्रतिभागी महिलाएं

ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में नेहा कुमारी, मंतेश, मानसी, बबली, सलौनी, पूजा, तान्या, रजनी, कशिश, गीता, तनुजा, चचंल, करिश्मा, ममता, जया, मित्या माहौरकर, किरन माहौरकर, डौली, मीनू, किरन, काजल, विजय, सरिता, वर्षा, विनीता, जैनब, अनम, ईशिका, सालिनी, मीना देवी, निशा, प्रीती आदि एक से बढ़कर एक नजर आ रहीं थीं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *