[ad_1]

होली खेल सकेंगे बीएचयू के छात्र-छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने होली खेलने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। प्रशासन ने चार दिन पहले यानी 28 फरवरी को आदेश पारित किया था कि कैंपस में हाेली खेलना, हुडदंग मचाना और डीजे पर नाच-गाने प्रतिबंधित है। जिस पर छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कैंपस में कपड़ा फाड़ होली खेली थी।
आदेश पर डीन, डायरेक्टर और विभागाध्यक्षों ने भी नोटिस जारी किया था। प्रशासन के इस फैसले का सोशल मीडिया पर भी खूब विरोध होने लगा था।लेकिन अब बीएचयू प्रशासन बैकफुट पर आ गया है।
बीएचयू प्रशासन की ओर से जारी आज के पत्र में लिखा गया है कि – सोशल मीडिया और दूसरे कम्युनिकेशन मीडियम द्वारा मिले फीडबैक के बाद ये फैसला वापस लिया जाता है। विश्वविद्यालय परिवार से यह अपेक्षा की जाती है कि रंगों के इस उत्साह को गरिमा को ध्यान में रखकर खेला जाए।
[ad_2]
Source link