अमर उजाला फाउंडेशन: बचाने के लिए किसी की जान, 51 रक्तवीरों के बढ़े कदम; देखें रक्तदान की तस्वीरें

[ad_1]

आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया। अमर उजाला कार्यालय, गुरु का ताल सिकंदरा और एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लडबैंक में शिविर आयोजित हुए। इसमें औरों की जान बचाने के लिए कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया।

अमर उजाला कार्यालय में आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, सेंट जोंस कॉलेज, श्रीभवानी सिंह महाविद्यालय टेढ़ी बगिया और कृष्णा कॉलेज एनएसएस के स्वयंसेवकों के अलावा राजकीय हाईस्कूल सेमरा की प्रधानाचार्या आराधना सिंह व अन्य दूसरी जगहों के लोगों ने 31 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान से पहले सभी रक्तदाताओं की जांच की गई। हीमोग्लोबिन कम होने, उम्र 18 वर्ष से कम होने, व्रत रखने की वजह से 20 लोगों को रक्तदान करने से रोका गया। एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में 19 यूनिट रक्तदान हुआ।

ये भी पढ़ें – ऐ मोहब्बत! तेरे अंजाम पे रोना आया: प्रेमी को जहर देने के बाद बोली- इससे भी कुछ न हो तो फांसी लगा लेना; गुडबाय



अमर उजाला कार्यालय में एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लडबैंक के डॉ. प्रेम सिंह के नेतृत्व में डॉ. रोमित चाहर, डॉ. रेखा जैन, प्रमोद कुमार, दामोदर सिंह, अनवर खान, रोहित पाल सिंह, राहुल, शिवम, तुषाल, श्वेता व रागिनी ने रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न कराई।


 वहीं, मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में प्रभारी डॉ. नीतू चौहान के नेतृत्व में डॉ. यतेंद्र मोहन, डॉ. शुभम पाठक, एसके उपाध्याय, अमित कुलश्रेष्ठ ने रक्तदान कराया।

 


विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रामवीर सिंह चौहान के निर्देशन में स्वयंसेवकों में रोशन माहौर, अनुभव, प्रवीण कुमार, हृदेश शर्मा, मनीष आदि ने शिविर में सहयोग दिया।  एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *