[ad_1]

कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद भी मौजूद रहे।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं, दो दिवसीय संस्कृतियों का संगम आज से शुरू हो गया। रिवरफ्रंट स्थित चटोरी गली में हो रहे संगम का उद्घाटन दोपहर 12 बजे हुआ। यह आयोजन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और अमर उजाला द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हमारे सहयोगी लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिडबी और खादी व ग्रामोद्योग आयोग हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद व दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहे।
पहले दिन शाम छह बजे समाज के गणमान्य लोगों का सम्मान समारोह होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सभी को सम्मानित करेंगे। रात 10 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में फूड जोन, शॉपिंग जोन भी होंगे। प्रवेश निशुल्क है और लकी ड्रॉ में मिलेगा उपहार जीतने का मौका। इस दौरान एमएसएमई के सहयोग से ओडीओपी, रेशम विभाग के सहयोग से रेशम उत्पाद व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जनजाति समाज के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग स्वाद भी लाजवाब
इस दौरान जैन, केरल, मराठा, कश्मीर, राजस्थानी, पंजाबी, उड़िया, सिंधी, गुजराती, अवधी, भोजपुरी, बंगाली, असमिया, तमिल, अवधी, क्रिसमस स्पेशल, मुस्लिम, भोजपुरी समाज के स्टॉल पर अनूठे प्रयोग देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फूड जोन में लखनवी मक्खन मलाई, छोले-भठूरे, वड़ा पाव और आइसक्रीम के अलावा ढेरों प्रकार के व्यंजन मिलेंगे।
टीएसए लखनऊ बैंड मचाएगा धमाल
रविवार की शाम हो जाइए झूमने को तैयार। योग नृत्य प्रस्तुति, ओडीसी नृत्य के साथ ही टीएसए बैंड की खास प्रस्तुति पर धमाल मचेगा। इसके अलावा जीडी गोयनका स्कूल के बच्चे भी एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
[ad_2]
Source link