अमर उजाला संगम संस्कृतियों का: योग नृत्य के साथ ही लखनऊ बैंड की मचेगी धूम, जानें – और क्या है खास, Pics

[ad_1]

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और अमर उजाला के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय संस्कृतियों का संगम आज से शुरू हो गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहे। दोनों ही मंत्रियों ने आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। ये हमें हमारी संस्कृति के नजदीक लाते हैं और हमारी सोच को समृद्घ बनाते हैं।




पहले दिन शाम छह बजे समाज के गणमान्य लोगों का सम्मान समारोह होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सभी को सम्मानित करेंगे। रात 10 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में फूड जोन, शॉपिंग जोन भी हैं। प्रवेश निशुल्क है और लकी ड्रॉ में उपहार जीतने का मौका भी मिलेगा। (कार्यक्रम में लोगों ने ऊंट और तांगे की सवारी भी की।)


सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग स्वाद भी लाजवाब

इस दौरान जैन, केरल, मराठा, कश्मीर, राजस्थानी, पंजाबी, उड़िया, सिंधी, गुजराती, अवधी, भोजपुरी, बंगाली, असमिया, तमिल, अवधी, क्रिसमस स्पेशल, मुस्लिम, भोजपुरी समाज के स्टॉल पर अनूठे प्रयोग देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फूड जोन में लखनवी मक्खन मलाई, छोले-भठूरे, वड़ा पाव और आइसक्रीम के अलावा ढेरों प्रकार के व्यंजन मिलेंगे। (तस्वीर में- कार्यक्रम प्रस्तुत करते सिंधी समाज के लोग।)

 


ठाकुरगंज सेंट जोसेफ स्कूल बजाज ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने योग किया।


कठपुतली नृत्य का आनंद लेते यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *