[ad_1]
Lewiston, Maine shootings: अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना देखने को मिली है. जानकारी के अनुसार मेने राज्य के लेविस्टन में एक शख्स द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस की ओर से जो बात कही गई है उसके अनुसार बीती रात एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
US: At least 16 killed, over 50 wounded in mass shooting in Maine
Read @ANI Story | https://t.co/JMh7qAapBf#USShooting #UnitedStates #Maine #US pic.twitter.com/SWvEjfep7s
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2023
संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से राइफल पकड़े हुए संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की गई है. यह भी कहा है कि इस घटना को कई अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और मदद के लिए आम लोगों से अपील की गई है. लेविस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों के मारे जाने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
लोगों से की गई ये अपील
एसोसिएटेड प्रेस ने जो खबर दी है उसके अनुसार, कई स्थानों पर शूटर की जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कृपया इमरजेंसी वाहनों को अस्पतालों तक पहुंचने दें और सड़क से दूरी बनाकर रखें. आपको बता दें कि लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है. यह पोर्टलैंड से लगभग 56 किमी उत्तर में स्थित है.
[ad_2]
Source link