अमेरिकी शख्स का दावा, ChatGPT ने 210 डॉलर दिलाने में की मदद, जानें कैसे

[ad_1]

ChatGPT को कुछ ही समय पहले दुनिया के सामने पेश किया गया है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोट है. जब से इस टेक्नोलॉजी ने दुनिया में कदम रखा है तब से इसने दुनियाभर में हलचल मचा रखी है. इस टेक्नोलॉजी ने छात्रों को उनके एसे लिखने से लेकर एग्जाम पास करने तक में मदद की है. यह सब तो ChatGPT के लिए आम बात हो गयी है. इस टेक्नोलॉजी ने एक व्यक्ति को उसके बिजनेस की शुरुआत करने तक में मदद की है. ChatGPT में एक असाधारण टैलंट है जो लोगों को हर समय आश्चर्यचकित कर देता है. हाल ही में इससे जुड़ी एक खबर आयी है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दावा किया गया है कि इस चैटबोट ने उसे लावारिस पैसे वसूलने में मदद की है.

ट्विटर यूजर ने दी जानकारी

ट्विटर यूजर जोशुआ ब्राउडर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लोगों को बताया कि ChatGPT ने उन्हें अमेरिकी सरकार से 210 डॉलर्स जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 17,000 होते हैं उसे वापस लेने में मदद की. AI का स्क्रीनग्रैब शेयर करते हुए ब्राउडर ने लिखा- मैंने नए ChatGPT ब्राउजिंग एक्सटेंशन से मुझे कुछ पैसे खोजने के लिए कहा. एक मिनट के भीतर, मेरे पास कैलिफोर्निया सरकार से मेरे बैंक खाते में 210 डॉलर थे.

कैसे मिले पैसे

जोशुआ ने एक अन्य ट्वीट शेयर किया. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने उन्हें कैलिफोर्निया स्टेट कंट्रोलर वेबसाइट पर जाने का सुझाव दिया. ब्राउडर के अनुसार, यह वेबसाइट उन कंपनियों से बिना दावा किए हुए रिफंड रखती है जो आपसे संपर्क नहीं कर सकते. ChatGPT ने उन्हें स्टेप-बाय-स्टेप निर्देशों के साथ एक लिंक भी दिया कि जिसमें बताया गया था कि आखिर उन्हें करना क्या है. जब उन्होंने इन निर्देशों का पालन किया तो उन्हें 209 डॉलर्स प्राप्त हुए.

कई और लोगों ने उठाया फायदा

चौंकाने वाली बात हैं ना?, इस ट्वीट को महज एक दिन पहले शेयर किया गया हुई. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लाइक और कमेंट्स भी हासिल हुए हैं. कमेंट्स कर कई लोगों ने बताया कि उन्होंने भी इस तरीको को आजमाया है और यह उनके लिए भी काम कर गया है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *