असद अहमद का एनकाउंटर: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर उठाए सवाल, मायावती की मांग- उच्चस्तरीय जांच हो

[ad_1]

Akhilesh Yadav tweets after Asad Ahmad encounter in Jhansi.

अखिलेश यादव व मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसले का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। 

अखिलेश यादव का ये ट्वीट तब आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद व गुलाम पर यूपीएसटीएफ की कार्रवाई की तारीफ की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

उधर, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों असद और गुलाम के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की आशंका सच साबित हुई है। घटना की सच्चाई जनता के सामने आ सके, इसके लिए उच्च स्तरीय जांच जरूरी है। 

उधर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था। उन्होंने यूपी एसटीएफ को बधाई भी दी है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *