आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में बंधक बनाकर रखे गये 15 मजदूरों को नाला पुलिस ने कराया मुक्त

[ad_1]

आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में बंधक बनाकर रखे गये जामाताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के नाला नीचेपाड़ा, केंदुआटांड़ आदि गांवों के 15 मजदूरों को नाला थाने की पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल घर वापस ले आयी है.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में झारखंड के श्रमिकों को बंधक बनाया

मालूम हो कि जामताड़ा जिले के मिहिजाम (आमबगान) निवासी मिलन बाउरी नामक एक व्यक्ति ने उक्त 15 युवकों को चेन्नई में काम दिलाने के लिए ले गया था, लेकिन इन मजदूरों को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के संध्या एक्वा फार्म में बंधक बनाकर रखा गया और जबरन काम कराया जा रहा था. यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी जाती थी.

मजदूरों ने किसी तरह किया परिजनों से संपर्क

इस विषम परिस्थिति में मजदूरों ने किसी प्रकार अपने परिजनों से चोरी छिपे संपर्क कर आप बीती बतायी तथा फौरन यहां से मुक्त कराने को कहा. परिजनों के द्वारा विगत 25 मार्च को नाला थाने में आवेदन दिया गया था.

नाला थाना प्रभारी ने दर्ज किया मुकदमा

जामताड़ा जिले के नाला थाना प्रभारी सुदीप पांडेय ने कांड संख्या 34/24 दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू की. इसके पश्चात परिजनों ने स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को आपबीती बतायी. विधानसभा अध्यक्ष ने युवकों को शीघ्र वापस लाने का आश्वासन भी दिया था.

Also Read : जामताड़ा : बंधन बैंककर्मी से छिनतई में सुब्दीडीह का वाजिद गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को छुड़ाया

नाला थाना प्रभारी सुदीप पांडेय, एसआइ अमर कुमार तापेय एवं अन्य पुलिब बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंधक बनाये गये सभी 15 मजदूरों को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी युवकों को मुक्त करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

इन्हें बनाया गया था बंधक

मजदूर गौर मंडल, उत्तम मंडल, आकाश मंडल, विशाल मल्लिक, सागर मल्लिक, सोनज बाउरी, भीम बाउरी, विशाल बाउरी, दीपक मल्लिक, बापी मल्लिक, उज्वल सोरेन, गोरंग मोहली, सुजय माल, राहुल माल, आकाश मल्लिक हैं.

Also Read : आंध्र में फंसे दो मजदूर मुक्त, दो अब भी बंधक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *