आईआरबी कैंप से 300 मीटर की दूरी पर डबल मर्डर, सुबह में पहुंची पुलिस

[ad_1]

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम का बुरुगुलिकेरा एक बार फिर डबल मर्डर से दहल उठा है. आईआरबी पुलिस कैंप से महज 300 मीटर की दूरी पर बुरुगुलिकेरा के मुंडा की पत्नी की हत्या कर दी गई. उसके बेटे पर भी हमला किया गया. हालांकि, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंडा के बेटे ने अपनी मां के हत्यारे को मार डाला. घटना पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ के गुदड़ी थाना क्षेत्र का है.

एक ही घर में दो लोगों की हत्या बनी चर्चा का विषय

गुदड़ी थाना क्षेत्र के बुरुगुलिकेरा गांव में एक साथ दो लोगों की हत्या गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम 7 बजे बुरुगुलिकेरा गांव के मुंडा सुखराम बुढ़ की पत्नी गंधौरी बुढ़ घर मे खाना बना रही थी. इसी दौरान गांव के राजेश बुढ़ ने खाना बना रही गंधौरी से उसके बेटे के बारे में पूछताछ की.

गांव के मुंडा की पत्नी ने बेटे के बारे में नहीं बताया, तो उसे मार डाला

गंधौरी से पूछा कि उसका बेटा कहां है. मुंडा की पत्नी ने जब यह नहीं बताया कि उसका बेटा कहां है, तो राजेश बुढ़ ने लकड़ी से गंधौरी के सिर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. गंधौरी का छोटा बेटा एसी दुनु बुढ़ मां की चीख सुनकर घर के अंदर गया. उसने देखा कि मां जमीन पर गिरी पड़ी है. राजेश बुढ़ ने उसकी हत्या कर दी है.

Burugulikera Double Murder West Singhbhum
गांव के मुंडा का घर, जहां हुई घटना. प्रभात खबर.

मुंडा के छोटे बेटे पर भी राजेश बुढ़ ने किया हमला

इसके बाद गंधौरी के बेटे ने राजेश से पूछा कि उसने उसकी मां को क्यों मार डाला? इस पर राजेश ने दुनु पर भी हमला कर दिया. दुनु ने खुद को बचाते हुए उसी पीढ़े से राजेश पर हमला कर दिया, जिससे राजेश की मौत हो गई.

Also Read : Jharkhand Crime News: चक्रधरपुर के युवक का शव सोनुआ में मिला, हत्या की आशंका

आईआरबी पुलिस कैंप को रात में ही दी गई डबल मर्डर की सूचना

घटना के बाद रात में ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पास ही स्थित आईआरबी पुलिस कैंप के इंचार्ज को दी. सूचना मिलने के बाद गुरुवार (28 मार्च) सुबह गुदड़ी थाना प्रभारी महबा मिंज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गंधौरी के छोटे बेटे को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Burugulikera Double Murder West Singhbhum Jharkhand 1
मुंडा के घर के बाहर चिंतित मुद्रा में ग्रामीण. प्रभात खबर

आईआरबी पुलिस कैंप से 300 मीटर की दूरी पर डबल मर्डर

गौरतलब है कि गुदड़ी गांव में राज्य सरकार ने शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस कैंप का निर्माण किया था, लेकिन कैंप से 300 मीटर दूर ही दोनों हत्या की घटना को एक ही घर में अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, राजेश बुढ़ का आपराधिक इतिहास रहा है. वह लोगों का भयादोहन कर पैसे की वसूली करता था. पुलिस को पहले से ही उसकी तलाश थी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *