[ad_1]

प्रो.एसएन शंखवार का मुंह मीठा करातीं उनकी मां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएस) बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन शंखवार ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। उनका कार्यकाल पांच साल का है। वह आईएमएस के 27वें निदेशक हैं। निदेशक ने बुधवार की सुबह बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच परिवार के साथ रुद्राभिषेक किया। मां प्रेमवती देवी का आशीर्वाद लिया, फिर कार्यभार संभाला। मां ने उनका मुंह मीठा कराया है।
निदेशक ने कहा कि आईएमएस की सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी। मरीजों के इलाज व जांच आदि को प्राथमिकता देंगे। प्रो. शंखवार ने कहा कि एम्स जैसी सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे। पहले से कायाकल्प की योजनाएं चल रही हैं, उन्हें नियमित समीक्षा के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। संस्थान को विकास व उत्कृष्टता के पथ पर ले जाना है।
प्रो.एसएन शंखवार ने कहा कि इस तरह के संस्थान में सेवा करने का अवसर मिलना सम्मान और गर्व की बात है। प्रो. शंखवार ने अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता से बात की और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान डिप्टी एमएस प्रो अंकुर सिंह भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link