आकाशवाणी : संगम पर कुंभवाणी के जरिए दुनिया सुनेगी महाकुंभ के सांस्कृतिक वैभव की गाथा

[ad_1]

सार

प्रसार भारती की ओर से महाकुंभ 2025 में संगम पर स्थापित किया जाएगा 1.5 किलोवाट का ट्रांसमीटर, तीन सभाओं में होगा महाकुंभ का प्रसारण, शाही स्नान, पेशवाई लाइव होगी। संगम पर कुंभवाणी स्टेशन की स्थापना के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके लिए हाई फ्रीक्वेंसी वाले टॉवर भी स्थापित किए जाएंगे।

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

महाकुंभ-2025 के सांस्कृतिक वैभव को विश्व पटल पर प्रसारित करने के लिए प्रसार भारती की ओर से व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके लिए आकाशवाणी के प्रयागराज केंद्र की ओर के संगमतट पर अलग ट्रांसमीटर लगाया जाएगा। इस ट्रांसमीटर का नाम होगा कुंभवाणी। इसके जरिए देश-दुनिया के लोग महाकुंभ के सांस्कृतिक वैभव से रेडियो के जरिए परिचित हो सकेंगे।

 

संगम पर कुंभवाणी स्टेशन की स्थापना के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके लिए हाई फ्रीक्वेंसी वाले टॉवर भी स्थापित किए जाएंगे। संगम पर महाकुंभ में स्थापित होने वाले इस नए स्टेशन का नाम कुंभवाणी दिया गया है। इसके तहत कुंभवाणी में तीन सभाएं चलेंगी। प्रात:कालीन सभा से इस कुंभ रेडियो की शुरुआत होगी। इसके बाद मध्यकालीन और सांध्यकालीन सभाओं के जरिए कुंभ के कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। इसमें प्रमुख संतों के विशेष साक्षात्कार, धर्म सम्मेलनों का तो प्रसारण होगा ही, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा

स्नान पर्वों का राष्ट्रीय स्तर पर आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा पेशवाई और अखाड़ों के शाही स्नान का भी सजीव प्रसारण किया जाएगा। आकाशवाणी के केंद्र निदेशक लोकेश शुक्ल के मुताबिक कुंभवाणी की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके लिए स्टाफ भी चयनित किए जाएंगे। कंपेयरों के अलावा अन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ताकि संगम पर कुंभवाणी का प्रसारण यादगार बनाया जा सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *