आगरा कैंट स्टेशन: जीआरपी ने शराब तस्करी में कोच अटेंडेंट को पकड़ा, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

[ad_1]

GRP caught coach attendant for liquor smuggling in Agra Cantt station

ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में जीआरपी ने आगरा कैंट स्टेशन पर शराब की तस्करी करने के आरोप में कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया। करीब 1.60 लाख रुपये की ब्रांडेड 58 बोतलें जब्त कीं। इसे दिल्ली से नागपुर पहुंचाना था। बोतलों को चुनाव में खपाने की तैयारी थी।

पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे ने बताया कि दिल्ली से शराब की तस्करी की जानकारी मिलने पर टीम बनाई। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12410 गोडवाना एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-8 में कोच अटेंडेंट नीतेश कुमार (निवासी नौगावा अमरोहा) को पकड़ा। 

दो ट्रॉली बैग में बोतलें भरी थीं। पूछताछ में बताया कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर एक व्यक्ति ने दो ट्रॉली बैग दिए, बोला इसे नागपुर स्टेशन पहुंचा देने पर दो हजार रुपये मिलेंगे। वहां साथी इन ट्रॉली बैग को लेकर चला जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *