आगरा: दिल्ली नेशनल हाइवे पर 24 घंटे में फिर हादसा, ओवरटेक करने में ट्रॉला ने कार में मारी टक्कर, चीख पड़े लोग

[ad_1]

Another accident within 24 hours on Delhi National Highway trolley hits car while overtaking

हाईवे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के एनएच-19 पर सिकंदरा और गुरुद्वारा गुरु का ताल के बीच रविवार को तेज रफ्तार ट्रॉला ने कार को ओवरटेक किया। इससे ट्रॉला ने कार के अगले हिस्से को चपेट में ले लिया। कार सवार महिलाएं और आसपास मौजूद लोग चीख पड़े। सभी बाल-बाल बच गए। ट्रॉला के चालक ने किसी तरह ब्रेक लगाकर वाहन को काबू में किया।

हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के पास 24 घंटे बाद ही इस हादसे ने लोगों को दहला दिया। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। भगवान टाॅकीज से मथुरा की ओर जा रही कार कामायनी से आगे चल रही थी। तभी एक ट्रॉला ने ओवरटेक किया। इस पर ट्रॉला का अगला हिस्सा कार से टकराया तो चीख-पुकार मच गई।

 हालांकि कुछ ही पल में ट्राॅला के चालक ने ब्रेक लगाकर वाहन को काबू में कर लिया। कार सवार महिलाएं नीचे उतर गईं। अन्य वाहन भी रुक गए। महिलाएं आगरा में गमी में शामिल होकर फरह लौट रही थीं। राहगीर मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने ट्रॉला चालक को घेर लिया। लेकिन कार सवारों के कार्रवाई से इन्कार करने पर छोड़ दिया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *