आगरा: बुजुर्ग महिला को दिया झांसा, गहने हो जाएंगे चोरी…; टप्पेबाज गैंग ने ऐसे की बैग से चोरी

[ad_1]

Tappebaaz gang members stole from the bag of an elderly woman

आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के रामबाग चौराहे पर बृहस्पतिवार अपराह्न तीन बजे एक बुजुर्ग महिला को टप्पेबाज गैंग के दो सदस्यों ने शिकार बना लिया। पहले उन्हें लूट होने का एहसास करा दिया। उन्होंने डर से सोने चेन और अंगूठी उतारकर बैग में रख ली। इसके बाद बातों में लगाकर चोरी कर ले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है।

न्यू आगरा की इंजीनियर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला सुनीता चौहान ने बताया कि वह बृहस्पतिवार अपने मायके से घर जा रही थीं। अपराह्न 3 बजे बस से उतरने के बाद रामबाग चौराहे पर भगवान टॉकीज जाने वाले ऑटो का इंतजार में खड़ी थीं। इस दौरान दो युवक उनके पास आ गए। उन्होंने कहा कि आप इस तरह सोने की चेन और अंगूठी पहनकर जा रही है। आजकल शहर में लूटपाट करने वाले गैंग घूम रहे हैं। 

इस बात से वह डर गईं। उन्होंने उतारकर बैग में रख लीं। इसके बाद वह दोनों युवक उनकों बातों में लगाकर बैग से चेन और अंगूठी निकालकर ले गए। एत्माद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *