[ad_1]

हरीपर्वत चौराहा पर पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने पालीवाल पार्क रोड पर 10 जनवरी को जूता कारीगर से हुई लूट का खुलासा किया। वहीं बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने वजीरपुरा में छात्र से मोबाइल लूटकर दूसरी लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी है।
बृज कॉलोनी आगरा रोड मैनपुरी निवासी वीकेश कुमार आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले उनका टैबलेट खराब हो गया। जिससे ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी हो रही थी। रविवार को वह संजय प्लेस में उसे ठीक कराने के लिए आए। दुकान पर रिपेयरिंग के लिए देकर वजीरपुरा अपनी बुआ के घर चले गए। रात करीब 9 बजे एक दोस्त का फोन आ गया। जब वह बात करने लगे तो नेटवर्क ठीक से नहीं आ रहे थे। इस पर वह घर के बाहर आ गए। तभी जीरपुरा रोड से दो बाइक सवार आए और झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। उन्होंने पीछा भी किया। मगर, हाथ नहीं आए।
हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link