आजमगढ़ में हादसा: बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलटने से ड्राइवर की मौत, 8 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

[ad_1]

Driver died in road accident after auto overturns while trying to save bike driver in azamgarh

azamgarh news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीदारगंज कस्बा के मुख्य चौक पर शुक्रवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सब्जी लदी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की सूचना घर पहुचंते ही ऑटो चालक के परिजनों में कोहराम मच गया। 

यह है मामला

दीदारगंज थाना क्षेत्र के नौहरा गांव निवासी अरसद (55) ऑटो चालक था। रोज की भांति शुक्रवार की सुबह वह ऑटो में सब्जी लादकर जा रहा था। अभी वह दीदारगंज चौक के पास पहुंचा था कि अचानक से सामने बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में चालक अरसद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक व पीछे बैठी महिला घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत ऑटो चालक अरसद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक छह पुत्रियों व दो पुत्रों का पिता था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *