आधार से लिंक होंगे सारे मोबाइल नंबर! सरकार लायेगी नया नियम

[ad_1]

TRAI New KYC System: आजकल मोबाइल फोन धोखाधड़ी का बड़ा जरिया बन गया है. मोबाइल फोन पर कॉल करके फ्रॉड और दूसरे तरह के अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. मोबाइल नंबर फर्जी होने की वजह से फ्रॉड करनेवाले लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सरकार मोबाइल कॉलिंग में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है, जिससे फर्जी कॉलिंग करनेवालों की पकड़ हो सके. आइए जानें डीटेल से-

KYC आधारित सिस्टम होगा तैयार

सरकार और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) मिलकर एक नया सिस्टम पेश करने की तैयारी में हैं, जिसमें कॉल करनेवालों के मोबाइल नंबर के साथ उनकी तस्वीर भी नजर आयेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए सरकार मोबाइल नंबर केवाईसी सिस्टम लागू करने जा रही है. चर्चा है कि सरकार इसके लिए दो तरह की व्यवस्था लागू कर सकती है. एक है – आधार कार्ड आधारित और दूसरी सिम कार्ड आधारित.

आधार कार्ड आधारित केवाईसी में क्या होगा?

ट्राई की नयी व्यवस्था के तहत सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड रहेंगे, ताकि जब भी कोई व्यक्ति किसी को कॉल करे, तो सामने वाले व्यक्ति के पास सिर्फ कॉल करनेवाले का मोबाइल नंबर नहीं, बल्कि नंबर के साथ कॉल करने वाले शख्स का नाम भी नजर आये. यह वही नाम होगा जो आधार कार्ड में दर्ज होगा.

सिम कार्ड आधारित केवाईसी में क्या होगा?

सिम कार्ड खरीदते समय ग्राहक जो दस्तावेज देगा, उसके आधार पर उसकी फोटो कॉलिंग के साथ जोड़ी जाएगी. इसका मतलब यह हुआ कि जिस फोटो को सिम खरीदने के समय लगाया गया है, वही कॉलिंग के दौरान डिस्प्ले होगी. ऐसे में फर्जी लोगों की पहचान हो सकेगी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *