‘आप’ की एलजी को हटाने की मांग: संजय सिंह बोले – साबरमती आश्रम में दंगा फैलाने के आरोपी हैं उपराज्यपाल

[ad_1]

संजय सिंह, आप सांसद

संजय सिंह, आप सांसद
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति से दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पद से हटाने की मांग की है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि एलजी महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में दंगा फैलाने के आरोपी हैं और उन्होंने पेशी से बचने के लिए कोर्ट को चिट्ठी लिखकर गुमराह किया है। 2002 से एलजी विनय सक्सेना पर साबरमती आश्रम में दंगा-मारपीट करने का मुकदमा चल रहा है। इसमें वो आरोपी नंबर-4 हैं। कोर्ट ने एलजी विनय सक्सेना को 9 मार्च को पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इस पर एलजी ने कोर्ट को चिट्ठी लिख कर पेशी से छूट मांगी है।

 

संजय सिंह ने कहा कि 21 साल पहले एलजी वीके सक्सेना पर दंगा फैलाने, मारपीट, झगड़ा करने समेत कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सदस्य संजय सिंह ने राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रपति को इस मामले का अवश्य संज्ञान लेना चाहिए कि कैसे एक व्यक्ति ने 9 मार्च को अपनी पेशी से बचने के लिए एक झूठी चिट्ठी कोर्ट को लिखी है। 

 

संजय सिंह ने कहा कि विनय सक्सेना को निर्देश दिया जाना चाहिए कि 9 मार्च को कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने के लिए जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले एलजी ने मुकेश गोयल को एमसीडी का पीठासीन अधिकारी बनाने से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि उनके ऊपर एफआईआर दर्ज है। लेकिन एलजी पर तो गंभीर आरोप हैं, उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा एलजी के पास कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है, लेकिन वो ये काम छोड़कर बाकी सारे काम करते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *