आरिफ का नया दोस्त: सारस जाने के बाद आरिफ की हुई बाज से दोस्ती, सड़क पर घायल हालत में मिला था उन्हें

[ad_1]

UP's Arif befriends the eagle

बाज के साथ आरिफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के अमेठी जिले के रहने वाले आरिफ, सारस की दोस्ती की वजह से देश भर में मशहूर हो गए। उनकी दोस्ती सोशल मीडिया में ऐसी आगे बढ़ी कि यूपी के राजकीय पक्षी को लेकर सरकार को आगे आना पड़ा और सारस को कानपुर के जू में भेज दिया। अब यही आरिफ एक दूसरी वजह से चर्चाओं में है। लेकिन मूल वजह किसी चिड़िया से दोस्ती ही है। 

सारस के जाने के बाद आरिफ को नया दोस्त मिल गया है। जी हां, आरिफ के पास एक नई चिड़िया आ गई है। यह दोस्त एक बाज है। आरिफ इस दोस्त की पूरी कहानी बयां करते हैं। वह बताते हैं कि बीते दिनों एक बाज सड़क पर चोट खाकर गिरा हुआ था। आरिफ के पास इसकी खबर पहुंची तो उन्होंने उसका इलाज कराया। एक दो दिन देखभाल करने के बाद उसे छोड़ दिया। ये बाज की मोहब्बत ही थी कि वह लौटकर फिर उनके पास आ गया। सारस की तरह वह भी हर वक्त आरिफ के पास बना होता है। कभी उनके पास, कभी छत पर तो कभी उनके खेतों पर। 

सारस की तरह अब आरिफ और बाज की दोस्ती मशहूर हो रही है। यह बाज आरिफ के इशारे समझने लगा है। आरिफ इसका मूड समझते हैं। वह समझते हैं कि कब उसे क्या चाहिए। आरिफ कहते हैं कि सारस की तरह तो नहीं हुआ है लेकिन वह उनका दोस्त बन चुका है।

सारस को रिहा ऐसी इच्छा

आरिफ कहते हैं कि मुझे अब सारस से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पिछली बार जब मैं कानपुर चिड़ियाघर गया तो मुझे रोक दिया गया। मैं चाहता हूं कि सारस मुझे मिले या ना मिले कब से कम आजाद हो जाए। इसके लिए वह जल्द ही न्यायालय जाने की बात भी कह रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *