[ad_1]

LG Manoj Sinha
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि एक दिसंबर को आधिकारिक रूप से भारत ने जी 20 की अध्यक्षता का प्रभार ग्रहण किया है। पूरे विश्व के सामने एक भारत श्रेष्ठ भारत की समक्षता को प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ग्लोबल सुपर पावर बनने की दिशा में अग्रसर पर भारत की ओर दुनिया नई आशा के साथ देख रही है। रविवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रेडियो कार्यक्रम ‘अवाम की आवाज’ को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
आगे उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया का भारत की ताकत, ऐतिहासिक धरोहर, देश की संस्कृति को जानने का आकर्षण बढ़ा है। समाज के विभिन्न वर्गों के लिए यह सांस्कृतिक पुनर्जागरण और रचनात्मक आदान-प्रदान का अवसर है। जी 20 के कुछ कार्यक्रम जम्मू कश्मीर में भी आयोजित होंगे। देश का मुकुट मणी जम्मू कश्मीर इस आयोजन के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन क्षमता को विश्व मंच पर रखेगा। उन्होंने लोगों से सुझाव की अपील की है।
[ad_2]
Source link