आस्था: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र का भव्य आगाज, श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योतियों के किए दर्शन

[ad_1]

Devotees Pay Obeisance At Shaktipeeth Jwalamukhi Temple On The First Day Of Shardiya Navratri

मां ज्वालामुखी के दरबार में उमड़े श्रद्धालु।
– फोटो : संवाद

विस्तार


शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र मेले रविवार से शुरू हो गए हैं। सुबह पांच बजे आरती के बाद जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और माता की ज्योति ले जाकर घरों में स्थापित की।

ज्वालामुखी मंदिर में सुबह विधिवत पूजा अर्चना झंडा रस्म, कन्या पूजन, घट स्थापना के साथ विधायक संजय रत्न ने नवरात्र का भव्य आगाज किया। मेले के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया है। शहनाई वादन की धुनों व विधिवत मंत्रों के साथ पुजारी व न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा व दिव्यांशु भूषण ने विधायक संजय रत्न से झंडा रस्म करवाई।

विधायक संजय रत्न ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि शारदीय नवरात्र मेले 15 से 23 अक्टूबर तक चलेंगे। डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने बताया कि नवरात्र के चलते ज्वालामुखी में सुरक्षा और सुविधा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और स्वयंसेवी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर को सात सेक्टर में बांटा गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *