इंटरमीडिएट-मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी: आवागमन के लिए इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, देखें लिस्ट…

[ad_1]

Bihar Train News: Intermediate-Matriculation candidates, Mokama-Patna MEMU Passenger Special

मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल को दिया जाएगा अतिरिक्त हॉल्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेल प्रशासन ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक बोर्ड के परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कुछ बदलाव किया है। दरअसल, एक से 23 फरवरी तक गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का चंपापुर, सालिमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हाल्ट और बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। 

 

जानकारी के मुताबिक, एक फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 06.19/06.20 बजे चंपापुर, 06.25/06.26 बजे सालिमपुर बिहार, 06.29/06.30 बजे करौटा, 06.33/06.34 बजे मंझौलीग्राम हाल्ट और 06.47/06.48 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

 

उपरोक्त ठहराव के कारण गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का कुछ स्टेशनों के समय-सारणी में संशोधन किया गया है। एक से 23 फरवरी तक यह स्पेशल संशोधित समयानुसार 06.22/06.23 बजे टेकाबिगहा, 06.38/06.39 बजे खुसरूपुर, 06.43/06.44 हरदासबीघा, 06.49/06.51 बजे फतुहा, 07.00/07.02 बजे पटना सिटी और 07.12/07.14 बजे राजेंद्रनगर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *