इंतजार खत्म! भारत में धमाल मचाने आ रही Royal Enfield की ये बाइक, 7 नवंबर को होगी लॉन्च

[ad_1]

नई दिल्ली : देश में मोटरसाइकिल का नाम लेते ही रॉयल एनफील्ड का जिक्र सबसे पहले होता है. बीते एक साल से इसकी एक खास मॉडल की चर्चा बड़े जोर-शोर से हो रही है. मोटरसाइकिलों के शौकीन इसके आने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वाहन निर्माता कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीर को कई बार टीज भी किया है. इसे ऑनरोड टेस्ट भी किया गया है. इसलिए लोगों में इसे लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. आप में इसे लेकर उत्सुकता होगी ही कि आखिर रॉयल एनफील्ड की वह कौन सी मोटरसाइकिल है, जिसका लोग पिछले एक साल से इंतजार कर रहे हैं? तो, हम आपको बता देते हैं कि उस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 है. चर्चा है कि यह मोटरसाइकिल इसी महीने भारत के मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. आइए, जानते हैं इस मोटरसाइकिल की खासियत के बारे में…

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में क्या होगा खास

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 में कई बड़े बदलाव किए हैं. इससे यह बाइक पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग दिखाई देता है. कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर की तस्वीर में व्हाइट कलर की मोटरसाइकिल को दिखाया गया है, जो वर्ष 2016 में लॉन्च की गई हिमालयन की याद दिलाती है. नई एडवेंचर मोटरसाइकिल के फ्रंट मडगार्ड पर हिमालयन ब्रांडिंग है. वहीं, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर फेंडर में हिमालयन का ग्राफिक्स दिखाई देगा. मोटरसाइकिल में राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी दी गई है. वहीं अब इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आएगा. ये ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम से लैस होगी. बाइक कका कर्ब वेट करीब 196 किलोग्राम होगा वहीं इसका ग्रॉस वेट 394 किलो है. बाइक पुराने मॉडल से करीब 45 मिमी लंबर होगी.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का डिजाइन

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एक बीक फेंडर, हाई सेट एलईडी लैंप, बड़ा सा फ्यूल टैंक और स्लिप्ट सीटों के साथ पेटिट टेल सेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही, वायर स्पोक व्हील्स के साथ फ्रंट और रियर में क्रमश: 21 इंच और 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. ऑफरोड राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में कुछ और फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है. इस मोटर के फ्यूल टैंक का डिजाइन भी बदल दिया गया है और ये पहले से बड़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि इसके साथ मोटरसाइकिल की रेंज भी बढ़ जाएगी. वहीं इसके फ्रंट टायर की बात की जाए तो ये 21 इंच का और रियर 17 इंच का दिया गया है जो इसे एक परफेक्ट ऑफ रोडर बनाता है. मोटरसाइकिल के डिजाइन को बढ़ाने के लिए राउंड एलईडी है. वहीं पॉइंटेड फेंडर, बड़ी विंडस्क्रीन, स्‍प्‍लिट सीट्स और कॉम्पैक्ट टेल सेक्‍शन इसका लुक एन्हेंस करते हैं.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का इंजन

हालांकि, रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन 450 के इंजन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक हुए दस्तावेज के आधार पर मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में 451.65 सीसी की क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 39.45 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की क्षमता होगी. इस मोटरसाइकिल की लंबाई करीब 2245 एमएम, चौड़ाई करीब 852 एमएम और ऊंचाई करीब 1315 एमएम होगी, जो इसके पुराने मॉडल के मुकाबले कहीं अधिक होगी. इसमें 1510 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिल सकता है. इसका वजन करीब 394 किलोग्राम तक हो सकता है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत

हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने अभी तक हिमालयन 450 की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 2.80 लाख से 3.10 लाख रुपये तक हो सकती है. बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की टक्कर केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और येज्दी एडवेंचर से होगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि इस मोटरसाइकिल को आगामी सात नवंबर को भारत के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बारे में भी जानें

आपको बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड अपनी नई मोटरसाइकिल हिमालयन 450 को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. हालांकि, अभी यह प्रोडक्शन मोड में है, लेकिन कई मौकों पर इस मोटरसाइकिल को भी टेस्टिंग के दौरान स्पाई तरीके से देखा गया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई हैं. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि एडवेंचर टूरर हिमालयन 450 को ही हिमालयन 452 कहा जाएगा. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि यह मोटरसाइकिल 7 नवंबर 2023 को भारत में लॉन्च की जा सकती है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के फीचर्स

हिमालयन 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ नेविगेशन, एक गोल हेडलाइट, ऑल-एलईडी लाइटिंग, डुअल एलईडी इंडिकेटर, ब्रेक सिग्नल और ट्रिपल-इन-वन टेललैंप शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के लिए एक्सेसरीज की एक सीरीज भी पेश करेगी, जिसमें कई सीट विकल्प, मिरर, क्रैश गार्ड, हैंडलबार गार्ड, फुटपेग समेत सामान और बहुत कुछ शामिल हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *