इंतहा हो गई… इंतजार की: कन्नौज संसदीय सीट पर सपा ने बढ़ा रखा है सियासी सस्पेंस, अब तक नहीं खोला अपना पत्ता

[ad_1]

Lok Sabha Elections, SP has increased political suspense on Kannauj parliamentary seat

कन्नौज संसदीय सीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव के एलान को एक महीना हो चुका है। पहले दो चरण की नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। तीसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन हो रहा है। कन्नौज संसदीय सीट के लिए नामांकन एक दिन बाद शुरू हो जाएगा। भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। बसपा ने एक बार टिकट भी बदल दिया है। लेकिन सपा के उम्मीदवार का नाम अब तक सामने नहीं आया है। सपा की अब चुप्पी सियासी सस्पेंस बढ़ा रही है।

प्रशासनिक और सियासी गलियारों में भी हर समय इसी की चर्चा है कि सपा से उम्मीदवार कौन होगा और नाम के एलान में देरी के पीछे वजह क्या है। सियासी जानकारों का कहना है कि इसके पीछे सपा सुप्रीमो की सधी हुई चाल है। वह प्रतिद्वंदी खेमे को इसी मुद्दे पर उलझाए रखना चाहते हैं। सपा को करीब से जानने वालों का मानना है कि यह अंदरखाने तय है कि चुनाव अखिलेश यादव ही लड़ेंगे। इसी के तहत तैयारी चल रही है। शुरुआती चरण के चुनाव की व्यस्त होने की वजह से वह अभी यहां ध्यान नहीं दे रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *