[ad_1]

मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में ठगी के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महादेव बैटिंग एप के जरिए लोगों से साइबर ठगी गिरने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपी अब तक एक करोड़ रुपये ठग चुके हैं। दिल्ली स्थित फ्लैट में आरोपियों ने अपना कॉल सेंटर खोल रहा था। यहीं बैठकर वह देश भर के लोगों को कॉल कर साइबर ठगी कर रहे थे।
पुलिस टीम रामपुर में एक युवती के साथ हुई साइबर ठगी की जांच में जुटी तो साइबर ठग पकड़े गए। जिससे पूछताछ में पता चला कि आरोपी महादेवी बैटिंग एप के जरिए भी ठगी करते हैं। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया ने बताया कि रामपुर मिलक की रहने वाली दिव्या ने साइबर अपराध थाने में केस दर्ज कराया था।
जिसमें उसने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए साइबर ठगों ने उसे निवेश करने के नाम पर आईडी खुलवा ली और आठ लाख 50 हजार रुपये ठग लिए हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। कॉल डिटेल और बैंक खातों की आईडी के जरिए पुलिस ने नई दिल्ली के डाबरी थाना क्षेत्र के महावीर इन्क्लेव पालम शिव शक्ति अपार्टमेंट निवासी आलोक कुमार झा को पकड़ा।
इसकी निशानदेही के बाद नितिन निर्माण निवासी नई दिल्ली के करोलबाग के पटेल नगर थाना क्षेत्र के बलजीत नगर निवासी नितिन निर्माण और सोनू कुमार उर्फ मैथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सात मोबाइल, दो लैपटॉप और एक सिम बरामद किया है।
आरोपियों ने दिल्ली में अपार्टमेंट में ही कॉल सेंटर कॉल रखा था। यहां बैठकर देश भर के लोगों को निवेश कराने के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर रकम ट्रांसफर कराते थे। इसके अलावा महादेव बैटिंग एप के जरिए भी लोगों को ठगते थे। मंगलवार शाम पुलिस ने तीनों को कोर्ट पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link