[ad_1]
ललितपुर के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम लखनपुरा में इकलौते बेटे ने अपने माता-पिता को छत से फेंककर उन पर पत्थर मारे, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के पीछे बताया गया कि बेटे को गेहूं की बोरी बेचने के लिए ले जाने का माता-पिता विरोध कर रहे थे। आरोपी की बेटी ने बताया कि उसका पिता मानसिक विक्षिप्त है, उसका सागर के एक डॉक्टर से इलाज चल रहा है। थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम लखनपुरा में मंगलवार शाम को एक बोरी गेहूं बेचने जा रहे इकलौते बेटे को पिता पूरन प्रजापति (65) ने रोका तो वह धक्का मुक्की करने लगा।
इसी दौरान मौके पर पहुंची मां नन्हीं बाई (62) के बीच बचाव करने पर बेटे ने दोनों को छत से फेंक दिया और उन पर पत्थर फेंकने लगा। घटना देख आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसके हाथपैर बांधकर चारपाई पर डाल दिया और घायल दंपती को देर रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया और पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया, जहां उसकी भी मौत हो गई। इधर, ग्रामीण पुलिस को सूचना दिए बगैर नन्हीं बाई के शव को गांव ले गए।
बुधवार को जब परिजन नन्हीं बाई के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी जानकारी मिलने पर चौकी पुलिस गांव पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं झांसी में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन पूरन के शव को भी लेकर शाम करीब चार बजे गांव पहुंच गए।
सीओ अवैध नारायण ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
[ad_2]
Source link