[ad_1]
इतालवी एयरफोर्स (Italain Air Force) की इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी किया गया. जिसमें बताया गया है कि दोनों पायलट U-208 ट्रेनिंग प्लेन में सवार थे और एक ट्रेनिंग मिशन में भाग ले रहे थे. हालांकि, अभी तक ये बात नहीं पता चल पाई है कि टक्कर होने के पीछे मुख्य वजह क्या है. बता दें कि U-208 एक लाइट वेट सिंगल इंजन वाला प्लेन है. इसमें 4 पैसेंजर तक की बैठने की क्षमता है. प्लेन की मैक्सिमम स्पीड 285 किमी (177 मील प्रति घंटा) है.
[ad_2]
Source link