इन्फ्लूएंजा को लेकर अलर्ट: डॉक्टरों की सलाह-संक्रमित के संपर्क में न आएं, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

[ad_1]

H3N2 Influenza Virus

H3N2 Influenza Virus
– फोटो : ANI

विस्तार

इन्फ्लूएंजा वायरस एच 3 व एन2 भी संक्रामक है। इन्फ्लूएंजा पीड़ित एक व्यक्ति से चार और लोगों में संक्रमण फैल सकता है। इसकी पुष्टि बीएचयू के डॉक्टरों ने की है। साथ ही शहरवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण वाले मरीज भी आ रहे हैं।

बीएचयू अस्पताल के साथ ही मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, दीनदयाल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालाें की ओपीडी में इन्फ्लूएंजा से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीज आ रहे हैं। बीएचयू के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर डॉ सुनील राव के मुताबिक, ओपीडी में पांच वर्ष से कम उम्र के करीब 30 बच्चे निमोनिया, डायरिया, सर्दी, खांसी से ग्रसित आ रहे हैं। ज्यादातर में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण हैं।

संक्रमण क्षमता ज्यादा, बचाव ही रास्ता

इन्फ्लूएंजा एच3 व एन2 में सतर्कता बरतनी जरूरी है। इसकी संक्रमण क्षमता ज्यादा है। जुकाम, बुखार, खांसी व शरीर में दर्ज जैसे सामान्य लक्षण हैं। जिन लोगों को सांस संबंधी कोई बीमारी, एलर्जी, ब्लड प्रेशर व शुगर की समस्या है, वे ज्यादा सावधानी बरतें। इन्फ्लूएंजा पर जो अध्ययन हुए हैं, उसके मुताबिक, इन्फ्लूएंजा की चपेट में आने वाले एक व्यक्ति चार और लोगों को संक्रमित कर सकता है। संक्रमित व्यक्ति से जितना दूरी हो बनाए रखेंगे, उतना ही अच्छा रहेगा। -प्रो. सुनीत कुमार सिंह, माॅलिक्यूलर बायोलॉजी विभाग, बीएचयू

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *