‘इस EV Car को ना खरीदूं… ये हो नहीं सकता’, सुनील शेट्टी ने MG की छोटी कार को लेकर कह दी बड़ी बात

[ad_1]

MG EV Car: बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी को उनके साथी अक्सरहां अन्ना के नाम से पुकारते हैं. सुनील शेट्टी एक छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदी है. इस कार को एमजी मोटर ने बनाई है और उसका नाम कॉमेट ईवी रखा है. अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार नई इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर को शेयर किया है और उन्होंने इसके नीचे ‘मेरी पहली ईवी, ‘द एमजी कॉमेट’… इसे पसंद करो!!’ लिखा है. सुनील शेट्टी ने एमजी कॉमेट को क्लासी स्टारी ब्लैक शेड कलर में खरीदा है. आइए, इस छोटी सी कार के बारे में जानते हैं.

एमजी कॉमेट ईवी की कीमत

एमजी मोटर ने भारत में कॉमेट ईवी कार की डिलीवरी शुरू कर दी है. भारत के एक्स-शोरूम में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 9.98 लाख रुपये तक जाती है. यह कार तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें पेस, प्ले और प्लश शामिल हैं. कॉमेट ईवी दो ड्यूल-टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें स्टेर्री ब्लैक-एप्पल ग्रीन, स्टेर्री ब्लैक-कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टेर्री ब्लैक शामिल है. यह 2-डोर कार है, जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं.

एमजी कॉमेट ईवी बैटरी पैक और रेंज

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे का समय लगता है.

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स और मुकाबला

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाजार में एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन इस प्राइस रेंज इसे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *