ईद उल फितर: अक़ीदत से अदा की गई ईद की नमाज, ईदी के लिए खुश दिखे बच्चे, ईदगाह और मस्जिदों में सुरक्षा के इंतजाम

[ad_1]

Eid ul Fitr: Eid prayers performed with devotion, children seen happy for Idi, security arrangements in Idgah

ईद उल फितर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ईद उल फितर पर शनिवार को जिले के ईदगाह और मस्जिदों में अक़ीदत और पाकीजगी के साथ नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम बंधुओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह रहा। नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिस फोर्स लगातार चक्रमण भी करती रही। 

यह भी पढ़ें- Eid Mubarak: वाराणसी में गले मिलकर दी गई मुबारकबाद, मस्जिदों में ईद की नमाज के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रॉबर्ट्सगंज में चंडी होटल के समीप ईदगाह में सुबह आठ बजे जामा मस्जिद के इमाम मौलाना तौफीक अहमद ने नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि ईद एक-दूसरे से हमदर्दी रखने और प्रेम, भाईचारा बढ़ाने का त्योहार है। ईद की खुशियां मनाएं और साथ में यह भी देख लें कि हमारा पड़ोसी भी भूखा न रहे। सुबह साढ़े आठ बजे बड़ी मस्जिद में नमाज अदा की गई। दुद्धी, चोपन, ओबरा के ईदगाह और मस्जिदों में भी ईद पर परम्परानुसार नमाज अदा की गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *