ईद मिलाद-उन-नबी 2023: उत्तराखंड में कई जगह निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, जायरीनों ने दरगाह में चढ़ाई चादर

[ad_1]

Eid Milad-un-Nabi 2023 Procession e Mohammedi was taken out at many places in Uttarakhand

ईद मिलाद-उन-नबी पर जुलूस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ईदमिलाद उन्नबी के मौके पर उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत हल्द्वानी और रुड़की में भी जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। वहीं, पिरान कलियर स्थित मदरसा दारुल उलूम कादरिया बरकते रजा की ओर से ईदमिलाद उन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में मदरसे के छात्र और जायरीनों ने शिरकत की। जुलूस मदरसे से शुरू होकर दरगाह साबिर पाक, अब्दाल साहब, इमाम साहब होते हुए वापस मदरसे पर आकर सम्पन्न हुआ। मदरसा प्रबंधक मौलाना गुलाम नबी नूरी ने देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ की।

जायरीनों ने साबिर साहब की दरगाह में चढ़ाई चादर

साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स और 12 रबीउलअव्वल को ईदमिलादुन्नबी के मौके पर जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर मन्नतें मांगीं। दरगाह इमाम साहब, किलकिली साहब समेत अन्य दरगाहों पर भी जायरीनों ने जियारत की।

रुड़की: गंगनहर में नहाते समय डूबा यूपी से आया जायरीन, फरिश्ता बनकर पहुंचे दो सिपाहियों ने ऐसे बचाई जान

साबिर पाक के सालाना उर्स में बड़ी रोशनी मनाई गई। महफ़िल खाने में खत्म शरीफ हुआ, इसके संपन्न होने के बाद दुआए मांगी गई। साथ ही महफिल-ए-शमा का आयोजन किया गया। सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुशी साहिबजादा शाह यावर एजाज साबरी, शाह खालिक समेत दूरदराज से आए खादिमो सूफियों और पाक जायरीनों ने बड़ी रोशनी की रस्म में शिरकत की। खत्म शरीफ में मुल्क में अमनोअमान के लिए दुआ कराई। इस दौरान सज्जादा प्रतिनिधि शाह सुहैल, शाह मखदूम कुद्दुसी, हाफिज मैराज साबरी, यासिर एजाज, नय्यर अजीम फरीदी, मोजजन अब्दुस्लाम, असद साबरी, शाह गाजी आदि अकीदतमंद जायरीन मौजूद रहे। बड़ी रोशनी के दौरान पूरी दरगाह को रोशन किया गया। बड़ी रोशनी के दिन जियारत करने के लिए दरगाह साबिर पाक में सुबह से ही जायरीनों की लाइन लग गई थी। दरगाह परिसर में किसी भी जायरीन को रुकने नहीं दिया जा रहा है। एक गेट से दूसरे गेट से जायरीनों को बाहर निकाला गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *