[ad_1]

भर्ती परीक्षा की तैयारी(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ख़बर सुनें
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग पदों की भर्ती के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। नर्सिंग के 1564 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को बोर्ड इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर सकता है।
Uttarakhand Board Exam: बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर, वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षार्थी
स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग के 1564 पदों पर भर्ती की जानी है। विभाग की ओर से पूर्व में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में पदों के हिसाब से रोस्टर में खामियां थीं। इस पर बोर्ड ने विभाग को प्रस्ताव वापस भेजा था। स्वास्थ्य विभाग ने रोस्टर संबंधित खामियों को दूर कर संशोधन प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है।
उत्तराखंड एक्सक्लूसिव: UKSSSC फिर शुरू करेगा नई भर्तियां, सख्त किए प्रावधान, एसओपी जारी
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.डीएस रावत ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए बोर्ड तैयार है। 3 जनवरी को बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग के संशोधित प्रस्ताव में रोस्टर संबंधित खामियों को ठीक किया गया है। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन किया है। इसके आधार पर नर्सिंग पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी। वर्षवार मेरिट के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link