उत्तराखंड: कैबिनेट की मंजूरी… अब आदि कैलाश और ओम पर्वत के हेलीदर्शन का मिलेगा मौका, 10 अप्रैल से होगी शुरू

[ad_1]

Uttarakhand Cabinet approval Now get chance for helidarshan of Adi Kailash and Om Parvat

हेलीकॉप्टर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश, ओम पर्वत के लिए 10 अप्रैल से हेली दर्शन सेवा शुरू होने जा रही है। सोमवार को कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी। पर्यटन विभाग के प्रस्ताव के तहत पांच दिवसीय हेली दर्शन छह माह के ट्रायल पर शुरू होगा।

इस साल 10 अप्रैल से 10 मई और नवंबर से अगले साल अप्रैल तक हेलीदर्शन यात्रा होगी। नतीजे ठीक आने के बाद इस अवधि को बढ़ा दिया जाएगा। इस योजना से पर्यटन विभाग प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन की एक नई राह तैयार करेगा। नए पर्यटन केंद्रों, सेवाओं को प्रोत्साहित करेगा।

Kedarnath: मौसम की दुश्वारियों के बीच पैदल मार्ग से हटाई जा रही बर्फ, हिमखंड काटकर बनाया रास्ता, तस्वीरें

दर्शन के लिए नए स्थलों को भी विकसित करेगा। शीतकाल में स्थानीय स्तर पर लोगों को पलायन से रोकने के लिए जीवनयापन का नया मॉडल तैयार करेगा, जिससे ट्रैकिंग व अन्य गतिविधियां भी संचालित हो सकें। 17 वाइब्रेंट विलेज में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय लोगों का ठहराव भी बढ़ जाएगा। पर्यटन गतिविधियां बढ़ने के बाद रिवर्स पलायन को प्रोत्साहन मिलेगा।

पांच दिवसीय हेली यात्रा पैकेज के दौरान पर्यटकों को न केवल हेलीकॉप्टर से दर्शन कराए जाएंगे, बल्कि उन्हें रात्रि प्रवास, ट्रैकिंग जैसी अन्य गतिविधियों का आनंद लेने का मौका भी मिलेगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *