उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप से मिलेगी वोटिंग में मदद

[ad_1]

Uttarakhand Disabled voters will get help in voting in Lok Sabha elections through Saksham app

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश के दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप चुनाव में मददगार बनेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की दृष्टिगत स्वीप की स्टेट कोर कमेटी एवं स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इसकी तैयारियां परखीं।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों को अधिक से अधिक निर्वाचन तैयारियों, मतदाता जनजागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध तरीके से अपने लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश के दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप के जरिये बूथ लेवल असिस्टेंट, व्हीलचेयर, डंडी-कंडी जैसी सुविधाओं के प्रति जागरूकता के लिए डोर टु डोर कैंपेन चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप से जोड़ा जाए। इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट आवेदन को व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए की मतदान ड्यूटी में लगने वाले समस्त वाहन चालकों एवं परिचालकों के सूची तैयार कर उनका शत प्रतिशत वोट सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर के रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Uttarakhand Elections 2024: आचार संहिता लागू होते ही सरकारी संपत्तियों से हटेंगे झंडे और बैनर, ये होंगे बदलाव

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *