[ad_1]

धन सिंह रावत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिक्षकों और कर्मियों को यात्रा अवकाश देने का प्रस्ताव अब कैबिनेट में आएगा। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के मुताबिक, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और कर्मचारियों को साल में एक बार यात्रा अवकाश की सुविधा दिए जाने का आदेश जारी किया था, लेकिन वित्त विभाग ने इस आदेश पर रोक लगा दी। शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाने के आदेश पर रोक से शिक्षक नाराज हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान के मुताबिक शिक्षकों को यात्रा अवकाश से वंचित करना उनके साथ अन्याय है।
सरकार उनकी मांगों की जिस तरह से अनदेखी कर रही है, उसके विरोध में 27 सितंबर से प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके बाद भी मांग पर अमल न हुआ तो संगठन से जुड़े सभी शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के मुताबिक, 2020 में शासन ने यात्रा अवधि अवकाश की व्यवस्था को समाप्त कर दिया था।
शिक्षकों और कर्मचारियों को यह सुविधा मिले इसके लिए सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी। मंत्री ने कहा, शिक्षकों की सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें…अंकिता हत्याकांड: पटवारी और रिजॉर्ट में ठहरे पर्यटक के बयान दर्ज, पुलकित ने गुमशुदगी दर्ज के लिए किया था फोन
ये है मामला
चार अगस्त 2023 को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों और कर्मियों को यात्रा अवकाश देने पर सहमति बनी थी। इस पर सहमति बनने के बाद शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 14 अगस्त 2023 को आदेश जारी किया कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पहले की तरह साल में एक बार यात्रा अवकाश दिया जाएगा, लेकिन वित्त विभाग ने इस आदेश पर रोक लगा दी।
[ad_2]
Source link