[ad_1]

सुनील राठी गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरिद्वार के कनखल निवासी व्यक्ति से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने सुनील राठी गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरनगर के रहने वाले इस बदमाश के खिलाफ हत्या, रंगदारी और गैंगस्टर जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। इस मामले में एक आरोपी को पहले भी पिस्तौल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गत 13 फरवरी 2023 को कनखल हरिद्वार निवासी रविकांत मलिक ने थाना सिडकुल में तहरीर दी थी कि उनके भाई का नवोदय नगर रोशनाबाद में प्लॉट है।
कुछ लोग उस पर कब्जा करना चाहते हैं। उनके भाई अमरकांत मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जांच के बाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना एसटीएफ के सुपुर्द की गई थी।
[ad_2]
Source link