उत्तराखंड: 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए ड्यूटी पर रहेंगे कर्मचारी, बैठक में दिशा-निर्देश जारी

[ad_1]

Employees will be on duty to supply electricity 24 hours Uttarakhand news in hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी स्थान पर तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त होने पर बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई करें।

शनिवार को प्रबंधक निदेशक ने गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के परिचालन और परीक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उप संस्थानों व उपकेंद्रों में स्थापित उपकरणों की निगरानी समय-समय पर करें। जिससे कोई भी उपकरण क्षतिग्रस्त न पाए। सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहेंगे। अपरिहार्य कारणों पर ही प्रतिस्थानी की व्यवस्था करने पर ही अवकाश ले सकेंगे। अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय बना कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करेंगे।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: पीएम मोदी और सीएम योगी की रैली से होगा प्रदेश में भाजपा का चुनावी आगाज, कार्यक्रमों पर लगी मुहर

बैठक में महाप्रबंधक अशोक कुमार जुयाल, मुख्य अभियंता हितेंद्र सिंह ह्यांकी, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार, पीके भाष्कर, डीपी सिंह, राजेश कुमार, अमित कुमार सिंह, अविनाश अवस्थी, मंतराम, रविंद्र कुमार सैनी, मनोज कुमार, राजीव सिंह, मनोज बहुगुणा, सारिका ठाकुर, विपिन कुमार आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *