उत्तरी मेक्सिको में दो निजी विमानों की टक्कर के बाद पांच लोगों की मौत

[ad_1]

मेक्सिको के उत्तरी राज्य डुरांगो में दो निजी विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. राज्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी. दुर्घटना सोमवार सुबह पश्चिमी डुरांगो के ला गैलानसिटा शहर में एक छोटी हवाई पट्टी पर हुई जहां गंदगी थी. राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था. दोनों हल्के विमान थे.

टक्कर के बाद दोनों विमानों में आग लग गई

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद विमान में आग लग गई. सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई. राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.

मेक्सिको में पहले भी हो चुके हैं कई विमान हादसे

मेक्सिको में पहले भी कई विमान हादसे हो चुके हैं. मार्च 2021 में एक छोटा विमान उत्तरी मेक्सिको के सोनोरा में हुआ था, जिसमें पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. दिसंबर 2022 में भी एक विमान हादसा हुआ था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल एक निजी विमान फ्लोरिडा तट से दूर मेक्सिको की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

17 सितंबर को ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में हुआ था विमान दुर्घटना, 14 लोगों की गई थी जान

इसी महीने 17 सितंबर को ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई थी. स्थानीय मीडिया ने बताया था कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने का प्रयास करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया के मुताबिक, विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *