उमेश पाल हत्याकांड : अखलाक के घर 17 घंटे रहा गुड्डू मुस्लिम, दिन भर टीवी और अखबारों पर नजरें गड़ाए रहा

[ad_1]

Guddu Muslim stayed at Akhlaq's house for 17 hours, keeping an eye on TV and newspapers throughout the day

Prayagraj News : अखलाक के घर पहुंचे बमबाज गुड्डू मुस्लिम सीसीटीवी में कैद हुआ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज अतीक के बहनोई डाॅ. अखलाक के घर 17 घंटे तक रुका था। अखलाक से पूछताछ में पता चला है कि वह दिन भर टीवी और अखबारों में नजरें गड़ाए रहा। इस दौरान उसने तमाम बातें भी बताईं। उसकी बताई जानकारी पर पुलिस काम कर रही है। जांच कर रही पुलिस अभी तक यह मानकर चल रही थी कि गुड्डू मुस्लिम और अरमान साथ में भागकर बिहार में छिपे हैं लेकिन अखलाक से पूछताछ के बाद नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है।

धूमनगंज में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बमों से भरा झोला लिए था। उसने कई बम मारे थे। सिपाही राघवेंद्र सिंह को भी गुड्डू मुस्लिम ने ही बम मारकर घायल किया था। बाद में राघवेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने गुड्डू पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है। रविवार को मेरठ से पुलिस ने अतीक के बहनोई डाॅ. अखलाक को गिरफ्तार किया तो कई खुलासे हुए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *