उमेश पाल हत्याकांड : एक गनर को गुड्डू ने मारा था बम, दूसरे को साबिर ने भूना था गोलियों से

[ad_1]

Umesh Pal murder case: Guddu had hit one gunner with a bomb, Sabir had fired bullets at the other one.

गुड्डू मुस्लिम। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उमेश पाल हत्याकांड के जिन दो आरोपियों गुड्डू मुस्लिम व साबिर का घर कुर्क किया गया, उन दोनों ने ही उमेश के साथ रहे दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या की थी। एक गनर राघवेंद्र सिंह को गुड्डू ने बम से उड़ाया था जबकि दूसरे गनर संदीप निषाद को साबिर ने ही गोलियों से भूना था। पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले यह दोनों शूटर अब तक चुनौती बने हुए हैं।

वारदात के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए, उसमें साफ नजर आया था कि किस तरह दोनाें ने सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतारा था। इसमें से संदीप कार के भीतर ही बैठे रह गए थे और पीछे से राइफल लेकर आए साबिर ने कार के भीतर ही गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी। जबकि शूटरों की फायरिंग के बीच जान बचाकर घर के भीतर भागे राघवेंद्र को गुड्डू मुस्लिम ने बम से उड़ा दिया था।

उमेश पाल पर गोलियांं बरसाने वाले असद, गुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। हालांकि, दोनों गनर की हत्या करने वाले गुड्डू, साबिर व अरमान अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *