उमेश पाल हत्याकांड : कोर्ट में बोली पुलिस, अतीक के वकील सौलत हनीफ ने लांघी पेशे की मर्यादा

[ad_1]

Umesh Pal murder case- Police said in the court, Atiq lawyer Saulat Hanif crossed the limits of profession

Prayagraj News : उम्रकैद की सजा पाने वाला वकील खान सौलत हनीफ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट ने 14 दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने का आदेश दिया है। वह 10 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में रहेगा। उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस एक-दो दिन में अदालत से अभिरक्षा मांग सकती है।

अधिवक्ता खान सौलत हनीफ फिलहाल उमेश पाल के अपहरण कांड में दिनेश पासी के साथ नैनी सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के विवेचक ने सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में प्रार्थना देकर इस प्रकरण में आरोपी सौलत को तलब करने की गुजारिश की थी। अदालत ने इस हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने का संज्ञान लेते हुए फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पहले से जेल में बंद हनीफ के लिए यह हिरासत एक तरह की न्यायिक प्रक्रिया है, जिसके आगे पुलिस कस्टडी रिमांड का रास्ता खुलता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *