उमेश पाल हत्याकांड : पांच लाख के इनामी शूटरों की तलाश में सात राज्यों में हुकुम तहरीरी, भेजी गई फोटो, जानकारी

[ad_1]

Prayagraj News : शूटर की वायरल सीसीटीवी फुटेज, जिसे अतीक का पुत्र बताया जाता रहा है।

Prayagraj News : शूटर की वायरल सीसीटीवी फुटेज, जिसे अतीक का पुत्र बताया जाता रहा है।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड पांच लाख के पांच इनामी शूटरों की तलाश में सात राज्यों में हुकुम तहरीर भेजी गई है। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं। इन राज्यों के थानों में इनामी शूटरों के अपराध, इनाम की राशि की जानकारी और फोटो भेजी गई है। पुलिस मानकर चल रही है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हैं। इन राज्यों में एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उत्तर प्रदेश में तो इनकी खोजबीन चल ही रही है।

उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम हसन, साबिर और अरमान के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था। उमेश पाल और दोनों सिपाहियों की हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है। एसटीएफ और पुलिस की टीमें पांचों की तलाश में दिन रात जुटी हैं लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई हैं। अब पुलिस ने दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र पुलिस को हुकुम तहरीरी जारी की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *